क्या नए वैरिएंट XE से भारत में आएगी कोरोना की चौथी लहर ?
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने लोगों को चिंता काफी ज्यादा बढ़ा दी है. SARs-COV-2 वायरस के कई वैरिएंट दुनिया के साथ भारत में भी आ चुके हैं. हाल ही में नए वैरिएंट XE ने दुनिया में दस्तक दे दी है. क्या भारत में नया XE वैरिएंट आएगा और इस वैरिएंट से महामारी की चौथी लहर आने की कितनी संभावना है, हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि नया वैरिएंट भारत आता भी है तो ये बहुत बड़ा खतरा साबित नहीं होगा. क्या भारत में आएगा कोविड-19 का XE वेरिएंट?
Missile technology : सालिड फ्यूल डक्टेड रामजेट का सफल परीक्षण……
भारत में जिस तरह कोरोना के कई वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं, उसी तरह इस बात से भी इनकार नहीं किया कि नया वैरिएंट नहीं आ सकता. इसका कारण है कि भारत से विदेशों की फ्लाइट चालू हो गई हैं. हो सकता है कोई यात्री इस वायरस से संक्रमित हो और भारत आने के बाद उसकी शुरुआती रिपोर्ट नेगेटिव आए और बाद में उस वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आए. यह भी कहना गलत नहीं है कि हो सकता है XE वैरिएंट इंडिया में पहले ही आ चुका हो और उससे संक्रमित व्यक्ति हमारे आसपास ही घूम रहा हो. हो सकता है,