क्या आप भी हर वक्त महसूस करते हैं थका हुआ( feel tired )?
थका हुआ: आखिरकार इसका जवाब मिल गया है कि आप हमेशा थका हुआ क्यों महसूस करते हैं. दरअसल, इसके पीछे कई वजहें होती हैं. सबसे पहले तो आपकी बॉडी में कमजोरी होना या फिर नींद पूरी नहीं होने के चलते आपको हमेशा थकान महसूस ( feel tired ) होती है. अगर आप भी हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं. यह आपकी हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. तो चलिए जानते हैं ऐसे टिप्स जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
इन वजहों से भी थकान होती है महसूस
– हाइड्रेट नहीं होने पर आपकी बॉडी हमेशा थकी हुई महसूस करती है. गर्मियों में आमतौर पर इस तरह की दिक्कत आपको ज्यादा हो सकती है. इसलिए आपको गर्मियों में अपने शरीर को हाइड्रेट रखना चाहिए. दिनभर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. इससे आपकी थकावट दूर होगी और आप फ्रेश महसूस करेंगे.
– इसके अलावा बता दें कि आप हेल्दी डाइट नहीं खाते हैं, जिसके चलते भी थकान महसूस होती है. ऐसे में कोशिश करें कि जंक फूड्स और प्रोसेस्ड फूड का इस्तेमाल न करें.
– यदि आपकी बॉडी में कुछ जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी होती है तो भी आपको पूरे दिन थका हुआ महसूस होगा. दरअसल, जब शरीर में विटामिन-डी की कमी होगी तो आपको थकावट महसूस होती है.
– साथ ही अगर पूरी नींद नहीं लेंगे तो भी आपको पूरे दिन थकावट महसूस होगी. दरअसल, नींद के दौरान आपका शरीर जरूरी ग्रोथ हार्मोन रिलीज करता है, जिससे आप अगले दिन ऊर्जावान महसूस करते हैं.
थकान दूर करने के उपाय
– यदि जब भी आपको लगे कि शरीर की एनर्जी कम हो रही है तो आपको कैफीन ड्रिंक्स का सेवन नहीं करना चाहिए.
– थकान दूर करने या एनर्जी के लिए सिर्फ कार्ब्स ही न खाएं, बल्कि कुछ हेल्दी फूड्स कॉम्बिनेशन का विकल्प चुन सकते हैं.
– इसके अलावा पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें.
– ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इससे आपके शरीर की एनर्जी बनी रहेगी.