लखनऊ

कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं का , हितग्राही मूल्यांकन आयोजित 

सरोजनीनगर । सरोजनीनगर बंथरा के लोनहां गांव में हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं को संचालित किया का जा रहा है ।इसके लिए कौशल विकास एवम् उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान के साक्षरता निकेतन उत्तरप्रदेश द्वारा प्लंबिंग कोर्स का हितग्राही मूल्यांकन किया गया । लिट्रेसी बोर्ड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल विकास योजना के तहत चल रहे  प्लंबिंग कोर्स का हितग्राही मूल्यांकन  रविवार को किया गया । यह कोर्स कौशल विकास मंत्रालय के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान द्वारा लाभार्थियों के लिए आयोजित किया गया है ।इस अवसर पर आब्जर्वर  समाजसेवी विश्राम प्रजापति  , जन शिक्षण संस्थान निदेशक सौरभ कुमार खरे , प्रबंधक जन शिक्षण संस्थान इन्द्र प्रकाश गुप्ता व सौरभ भारद्वाज जन शिक्षण संस्थान  व ट्रेनर अशोक कुमार सहित प्रशिक्षित युवक उपथित थे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button