अंतराष्ट्रीय

कोविड-19 : लातविया में एक महीने के लिए लगाया लाएगा लॉकडाउन

हेलसिंकी। लातविया में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति के कारण बृहस्पतिवार को कर्फ्यू समेत लगभग एक महीने का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। यूरोपीय संघ के सबसे कम टीकाकरण दर वाले देशों में लातविया भी शामिल है।

सोमवार देर रात को सरकार की आपात बैठक के बाद लातविया के प्रधानमंत्री क्रिसजानिस कैरिन्स ने कहा कि 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लॉकडाउन लगाया जाएगा और इसके साथ ही तेजी से फैल रहे संक्रमण से निपटने के लिए कड़े उपाय लागू किए जाने की आवश्यकता है।

लातविया की केवल आधी आबादी ने अभी कोविड-19 रोधी टीके की पूरी तरह खुराक ली है और कैरिन्स ने माना कि उनकी सरकार नागरिकों को टीका लगावाने के लिए मनाने में विफल हुई है।

करीब 19 लाख की आबादी वाले बाल्टिक देश में कोरोना वायरस के 1,90,000 मामले आए और करीब 2,900 लोगों की मौत हुई है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button