कोविड-19 टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी एस राज लिंगम द्वारा आज प्रातः 10ः30 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित एम सीएच विंग (महिला अस्पताल) में स्थापित किए गए कोविड टीकाकरण केन्द्र में अपनी निगरानी में टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बजरंगी पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस0पी0 सिंह, व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्त सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण देश में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा करने के साथ ही जनपद के 3 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू किया गया।
जिला संयुक्त चिकित्सालय के महिला विंग में एक कोविड टीकाकरण तथा एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा एंव फाजिलनगर में टीकाकरण कार्य शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत प्रत्येक केन्द्र पर पूर्व में निर्धारित 100-100 फ्रन्ट लाईन के स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल में सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मी सुभाष सिंह लैब टेक्नीशियन का टीकाकरण किया गया, टीका लगवाने के बाद उन्हें आधे घंटे टीकाकरण केन्द्र के सामने बनाए आब्जर्वेशन केन्द्र में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देखरेख में बैठाया गया, इसी प्रकार अन्य सभी को टीका लगाने के बाद एहतियातन आब्जर्वेशन रूम में बैठाया गया, आधा घंटा वहां रूकने के बाद सकुशल घर चले गए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद आधा घंटा आब्र्जवेशन कक्ष में रखे जाने का उद्देश्य यह है कि यदि किसी भी प्रकार के रिएक्शन होने पर उन्हें तत्काल समुचित और त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने बताया कि टीकाकरण केन्द्रो पर सभी व्यवस्थाएं शासन के निर्देशों के अनुपालन में संचालित एवं व्यवस्थित की गई हैं और टीकाकरण का लाभ अर्जित करने वाले स्वास्थ्य कार्मिकों का सम्पूर्ण सूचनाआंे पर आधारित डेटाबेस पूर्व में ही तैयार कर लिया गया था तथा उनको टीकाकरण की सूचना भी उनके मोबाईल नम्बर पर उपलब्ध करा दी गयी थी। उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण कार्य सभी तीनो केन्द्रों पर पूर्ण सुव्यवस्थित रूप से स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाइन के अनुसार सम्पादित किया जा रहा है।