उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोविड 19 की रोकथाम, बचाव हेतु 5936 होमगाड्र्स स्वयंसेवकों की तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम,बचाव के लिए प्रदेश के जनपदों में उपलब्ध अवशेष 5936 होमगाड्र्स स्वयंसेवकों को अतिरक्ति रूप से तैनात किये जाने का निर्देश दिया है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव होमगाडर््स अनिल कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निर्देश पर 5936 होमगाड्र्स स्वयंसेवकों को आगामी 31.12.2020 तक कोविड-19 की रोकथामध् बचाव हेतु तैनात किये जाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button