उत्तराखंड

कोविड सेंटर में भर्ती पति पत्नी फरार ,तलाशी अभियान जारी

मुनस्यारी(पिथौरागढ़) टीआरसी में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित पति-पत्नी स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। दोनों संक्रमितों को पकड़ने के लिए क्वीटी में बैरियर लगाया गया। स्वास्थ्यकर्मी उनकी तलाश में निकले और करीब 32 किमी दूर दोनों को पकड़ लिया गया। प्रशासन दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की बात कर रहा है।

रालम गांव निवासी कोरोना संक्रमित नरेंद्र ढकरियाल और उनकी संक्रमित पत्नी को बीते मंगलवार से कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। गुरुवार सुबह पति-पत्नी स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों के एक वाहन में बैठकर थल की तरफ जाने की जानकारी मिलते ही क्वीटी में बैरियर लगा दिया गया और पीछे से कोरोना नोडल अधिकारी मोहम्मद खालिद और नायब तहसीलदार भुवन वर्मा स्कूटी से रवाना हुए।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button