कोविड की जांच में पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती होंगे मरीज
अलीगढ़। सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एसपी क्राइम, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी, समस्त थानावार मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 10 व्यक्ति कोविड-19 से पॉजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जॉच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।’
निर्देश दिये गये कि जनपद के 45 वर्ष की उम्र से अधिक समस्त सरकारी अधिकारी/कर्मचारी 1 सप्ताह के अन्दर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। वैक्सीन लगवाने के उपरान्त इन्टीग्रेटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर एवं डीएम वार रूम को सूचना उपलब्ध कराई जाये।’
निर्देश दिये गये कि मुख्य चिकित्साधिकारी कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक सम्पर्कियों तथा द्वितीयक सम्पर्कियों की सैम्पलिंग 20 से कम नही होनी चाहिये। इसके अतिरिक्त इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुये कोविड.19 से संक्रमित व्यक्तियों के घर के आस पास सेनेटाईजेशन का कार्य कराया जाना सुनिष्चित करें।’
कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी स्मृति गौतम ने दीन दयाल अस्पताल में ट्राईएज की व्यवस्था शुरू कराने के लिए डीएम को अवगत कराया। जिसके संदर्भ में डीएम ने एसडीएम कोल व सीएमओ को दीन दयाल अस्पताल में निरीक्षण कर सभी व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।’