कोलकाता में पकड़े गए 21 बांग्लादेशी

कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने लखनऊ एटीएस टीम के साथ मिलकर आनंदपुर की गुलशन कॉलोनी में छापा मारा और इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम के चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश एटीएस की मदद से कोलकाता पुलिस ने गैरकानूनी रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी शहर के आनंदपुर इलाके में एक बिल्डिंग से की गई। कोलकाता नगर निगम चुनाव से एक हफ्ते पहले हुई गिरफ्तारी यह गिरफ्तारी आगामी कोलकाता नगर निगम चुनाव से एक सप्ताह पहले की गई है। टीएमसी सरकार पर चुनाव के समय अवैध नागरिकों के वोट बैंक के तौर इस्तेमाल का आरोप लगता रहा है।कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने लखनऊ एटीएस टीम के साथ मिलकर आनंदपुर की गुलशन कॉलोनी में छापा मारा और इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम के चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस की टीम दरअसल एक मानव तस्कर मुफीजुल रहमान की तलाश में यहां आई थी और उसी क्रम में अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें से किसी भी बांग्लादेशी के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। सभी लोगों से स्थानीय थाने में पूछताछ की जा रही है। इस घटना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए राज्य में बांग्लादेश से घुसपैठ को लेकर आंखें मूंद रखी है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस बांग्लादेशियों के अवैध रूप से यहां रहने के मामले में सोती रहती है और जब यूपी पुलिस सूचना देती है तभी जागती है। पुलिस ने हालांकि कहा है कि अवैध प्रवासी बांग्लादेशियों की ऐसी गिरफ्तारी यहां आम बात है, लेकिन हाल के वर्षों में एक ही दिन में इतनी बड़ी तादाद में गिरफ्तारी नहीं हुई थी।