main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
कोरोना से भारत में अब तक हो चुकी है 1,39,188 लोगों की मौत
नई दिल्ली, संवाददाता। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब बढक़र 95.71 लाख के पार चला गया है। पिछले एक दिन में कोरोना के 36,595 नए मामले प्रकाश में आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 95,71,559 हो गई है। वहीं 540 और लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या भी 1,39,188 हो गई है।
हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से 90 लाख से अधिक मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। इससे कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढक़र 94.20 प्रतिशत हो गई है। यानी भारत में अब तक 90,16,289 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। भारत में अभी भी कोरोना के 4,16,082 सक्रिय मामले हैं। इन लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 4.35 प्रतिशत है।