दिल्ली

कोरोना से दिल्ली परेशान, 24 घंटे में 20221 नए मामले तथा 380 लोगो की मौत

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली (के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में यानी सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए. जबकि एक ही दिन में रिकॉर्ड 380 मरीजों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर अब 14,628 तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली के कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल आया है. ये अब 35.02 फीसदी पर पहुंच गया है. कोरोना के एक्टिव केसों की बात तो इस वक्त भी 92,358 मरीज अस्पताल या क्वारंटीन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.
बयान के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,055 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इस दौरान 57,690 नमूनों की जांच की गई. वहीं इस दौरान 43,637 लोगों को टीके लगाए गए. वहीं दिल्ली में जारी ऑक्सीजन संकट भी बहुत जल्द दूर होने वाला है. रायगढ़ से 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर आ रही ट्रेन किसी भी वक्त दिल्ली छावनी पहुंच सकती है. इसके बाद ऑक्सीजन को ट्रक में भरकर अस्पतालों में डिलीवर किया जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button