यूपी में कोरोना वायरस के 992 नए केस
लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के 992 नए केस मिले। बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में डेढ़ गुणा से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को 572 रोगी मिले थे। सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 174 रोगी मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस 165, लखनऊ में 150 व मेरठ में 102 मरीज सामने आए हैं। अब सक्रिय कोरोना वायरस केस बढ़कर 3173 हो गए हैं। सिर्फ महोबा व चित्रकूट ही अब संक्रमण मुक्त है।
एक्टिव केस 3,173 तक पहुंचे
73 जिले अब संक्रमण की चपेट में हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.66 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक 9.36 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।
अब तक कुल 17.14 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.88 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। यूपी में मंगलवार को कोरोना के 992 नए केस नए रोगी मिले। इसमें सबसे ज्यादा आठ रोगी लखनऊ के मिले हैं।
झारखंड में बड़ा हादसा, 16 लोगों की मौत
वहीं मेरठ में पांच, गाजियाबाद में तीन व मुरादाबाद, कानपुर और आगरा में दो-दो तथा महाराजगंज में एक नया मरीज मिला है। अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के कुल 31 मरीज प्रदेश में मिल चुके हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की जल्द पहचान हो सके, इसके लिए लैब बढ़ाई जा रही हैं।
इसमें गोरखपुर, झांसी व गाजियाबाद के मेडिकल कालेजों और राजधानी में संजय गांधी पीजीआइ में जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है। अभी पांच चिकित्सा संस्थानों में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब है।
संक्रमण को काबू में करने के लिए अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता और बढ़ाई जा रही है। रैपिड रिपांस टीम (आरआरटी) की मदद से कोरोना से संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तो बढ़ रहा है, लेकिन रोगी ठीक हो रहे हैं।