कोरोना ने ली भाजपा के दो विधायकों की जान ,राजनाथ व योगी ने जताया शोक !
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सत्तारूढ़ बीजेपी के दो विधायकों का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. भाजपा के लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव (76) का शुक्रवार शाम यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. इसके पहले शुक्रवार सुबह औरैया जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर (56) का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव का लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार के दौरान निधन हो गया. श्रीवास्तव ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया
श्रीवास्तव के निधन पर लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिये अपनी संवेदना प्रकट की. सिंह ने कहा ‘ लखनऊ शहर के विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
उल्लेखनीय है कि 1996 के विधानसभा मध्यावधि चुनाव में सुरेश कुमार श्रीवास्तव पहली बार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए. इसके बाद 2002 में चौदहवीं विधानसभा और 2017 में लखनऊ पश्चिम से तीसरी बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. सूत्रों के मुताबिक, औरैया सदर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और मेरठ के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. वह पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और दो दिनों से उनकी हालत गंभीर थी.
भाजपा के दोनों विधायकों के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने भी भाजपा विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव और रमेश दिवाकर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. दिवाकर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका कानपुर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं सुरेश कुमार श्रीवास्तव के परिवार के सदस्य भी बीमार बताए जा रहे हैं.