main slideउत्तराखंडप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीयहेल्‍थ

कोरोना नहीं वल्कि भुखमरी पड़ सकती है भारी

 दीपक नौटियाल!

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

हरिव्दार ! ऐक भेंट वार्ता के दौरान दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि नवोदय नगर में करीब 10.000 लोग रहते हैं व सभी लोगों का परिवार केवल कम्पनियों से चल रहा है लेकिन हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी में लगातार कोरोना पोजटिव मरीजों की बढ़ोत्तरी के चलते करीब 40 मरीज नवोदय नगर में होने से वफरजोन की घोषणा की तलवार अचानक लटक पड़ी जिससे परिवार के भरण पोषण की चिंता में लोग रात में चैन से सो भी नहीं सके व सुबह ऐस डी ऐम व तहशीलदार दोनो अधिकारी नवोदय नगर चौक सील करने आ धमके जिससे कि मामला भयावह होते देख दीपक नौटियाल जी ने जनता की ओर से निवेदन कर सम्पूर्ण नवोदय नगर सील होने से बचा लिया वह भी इस शर्त पर की जिन गलियों में पोजटिव केस हैं वे गलिया सील रहेंगी! अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ तो होना ही है 40 लोग पोजटिव मिले थे जिनमें तमाम लोग यही होकर आ भी चुके हैं फिर 10.000 लोगों को नजर कैद करने का मतलब क्या हुआ सोचने वाली बात है साथ ही कम्पनी जाने वाले यदि कम्पनी नहीं जायेगे तो परिवार कैसे चलेगा कौन बचायेगा उन्हे भुखमरी की कगार से क्या जबाब है सभी के पास कभी भी किसी ने इन तमाम सवालों को उठाया क्यों नहीं ? क्यों हम सहते है कहते नहीं !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button