कोरोना के कहर से बीसीसीआई ने आईपीएल 2021को अनश्चित समय के लिए ताल दिया
नई दिल्ली:आईपीएल 2021 में कोरोना का कहर जारी है. इसी वजह से आईपीएल 2021 के पूरे सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है. मंगलवार को चौंका देने वाली खबर आई कि सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई ने ये फैसला तब लिया है, जब टीमों के खिलाड़ियों ओर सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही थी. कोरोना वायरस के कारण अब आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैच इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आयोजित किए जा सकते हैं. कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत ‘बायो-बबल’ का हवाला दिया था, जिसके बाद 29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके. सोमवार को कोरोना ने आईपीएल के बायो बबल में एंट्री की थी जब KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजिटिव पाए गए थे.
आईपीएल 2021 में कोरोना का कहर जारी है. इसी वजह से आईपीएल 2021 के पूरे सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है. मंगलवार को चौंका देने वाली खबर आई कि सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट ही टाल दिया गया.