uncategrized

कोरोना की वजह से खुद को कर लिया कैद

शिकागो: कोरोनाका खौफ लोगों में किस कदर तक घर कर गया था. इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है. शिकागो के एयरपोर्ट कैंपस में एक भारतीय मूल का कैलिफोर्निया का नागरिक 3 महीने से छिपा हुआ था. वो इतना डरा हुआ था कि कहीं उसे कोरोना ना हो जाए इसलिए वो बाहर ही नहीं निकला. जब इसकी जानकारी सिक्योरिटी स्टाफ को पता लगी तो उसे हिरासत में ले लिया गया.
कोरोना की वजह से खुद को कर लिया कैद

पुलिस के मुताबिक आदित्य सिंह 19 अक्टूबर को पर पहुंचा और मौका पाकर सिकयोरिटी जोन में जाकर छिप गया. उसके बाद से आदित्य सिंह कोरोना के खौफ की वजह से बाहर ही नहीं निकला. 16 जनवरी को एयरपोर्ट स्टाफ को जब इस बात का पता चला, तब उसे हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल सिक्योरिटी स्टाफ आदित्य सिंह के बयान की सच्चाई परख रहा है क्योंकि जब एयरपोर्ट स्टाफ ने आदित्य सिंह से सवाल-जवाब किए थे तब उसने अपने आपको एयरपोर्ट स्टाफ का बताया था.
एयरपोर्ट स्टाफ के मुताबिक आदित्य सिंह ने पकड़े जाने पर एक आईकार्ड दिखाया था जो एयरपोर्ट स्टाफ का ही था. इस आईकार्ड के खोने की रिपोर्ट एयरपोर्ट मैनेजमैंट को दे दी गई थी, जिसकी वजह से आदित्य सिंह का झूठ पकड़ा गया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button