main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
कोरोना का टीका लगवाने के बाद एक शख्स की मौत, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बंगाल के धूपगुरी इलाके में एक वरिष्ठ नागरिक की कथित रूप से कोविशील्ड टीका लगवाने के बाद मौत हो गई है। इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी के मुताबिक, जलपाईगुड़ी के कारोबारी 64 साल के कृष्ण दत्ता की मौत एक स्थानीय अस्पताल में हुई, जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने कहा, “दत्ता ने सोमवार को टीका लगवाया था और रात में उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”