main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोरोनाः बड़ी मृतकों की संख्या

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से पैर पसार रहा है। तो वही कोरोना के कुल मामलों को लेकर राहत की खबर है। देशभर में कोरोना के कुल मामलों में कमी देखी गई है। सोमवार को कोरोना के महज 5,326 नए मामले सामने आए हैं।

मामलों में आई बड़ी गिरावट

हालांकि, इससे पहले रविवार को 6,563 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के मामले में 1200 से ज्यादा की गिरावट है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में तो गिरावट देखी गई, लेकिन मृतकों की संख्या ने टेंशन बढ़ा दी है।

सोमवार को कोरोना से 453 लोगों की जान गई है। वही सोमवार को 312 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में करीब तीन गुना बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है।

इसके अलावा कोरोना से सोमवार को 8,043 मरीज ठीक भी हुए हैं। देशभर में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 79,097 हो गई है। कुल 3 करोड़ 41 लाख 95 हजार 60 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वही, कुल 4 लाख 78 हजार 7 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button