कोटरा के अधूरे पुल निर्माण को मिला दो करोड़ का बजट, जल्द शुरू होगा कार्य

उरई/जलौन। जल्द ही अब कोटरा क्षेत्र में सालों से अधूरे पड़े पुल निर्माण कार्य को पंख लगाने वाले हैं। पुल निर्माण के लिए मांगे गए बजट को शासन ने स्वीकृत करते हुए दो करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। बुधवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने पुल का निरीक्षण किया और बताया कि जल्द निर्माण कार्य शुरू करा 2021 में पुल को आवागमन के लिए चालू करा दिया जाएगा। कोटरा से सीधे झांसी को जोडऩे को 2010 में तत्कालीन बसपा सरकार ने 84 करोड़ रुपये की लागत से कोटरा का पुल स्वीकृत किया था। पुल स्वीकृत होने के बाद लोगों को लगा था, कि अब जल्द ही विकास की गंगा बहेंगी और उन्हें झांसी, मऊरानी पुर, छतरपुर, खजुराहो आने जाने को कई किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, लेकिन सत्ता बदलते ही लोगों के इन धराशायी हो गए। पुल निर्माण के काम की रफ्तार काफी धीमी हो गई। सपा और अब भाजपा की सरकारें तो आईं, लेकिन पुल का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका।
पिछले काफी समय से पुल का निर्माण कार्य बजट के अभाव में बंद पड़ा है। पुल निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगों ने सदर विधायक गौरी शंकर को कई बार ज्ञापन दिया, जिस पर विधायक ने पुल निर्माण का लेकर शासन में पैरवी की। विधायक ने बताया कि पुल के निर्माण व लोगों की समस्या को लेकर उन्होंने सीएम से बातचीत की। सीएम ने क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दो करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। इसी को लेकर मंगलवार को डीएम झांसी ने पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आश्वासन दिया था कि जल्द ही रुके निर्माण कार्य को शुरू करा दिया जाएगा। इसके बाद सदर विधायक ने बड़ी माता मंदिर के पार्क में पहुंच कर पौधरोपण किया। इस मौके पर हरेंद्र यादव, गुरू प्रसाद, मनीस व्यास, कपिल तोमर आदि उपस्थित थे। वैसे सोमवार को झांसी के जिलाधिकारी आंद्र वामसी ने भी निर्माण में आ रहीं बाधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली थी। कहा था कि शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी और बाधाओं को जल्द दूर कराया जाएगा।