कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर के विकासखंड धनपतगंज स्थित हरौरा बाजार में चकिया मोड़ पर आज शनिवार 28 नवंबर की सुबह 7:00 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक ट्रक ने कोचिंग जा रही एक छात्रा को बुरी तरह रौंद दिया जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार मृत छात्रा का नाम अनामिका सिंह पुत्री अशोक कुमार सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम हेम सिंह का पुरवा पीपर गांव बताया गया है।बताया जा रहा है कि अनामिका सिंह रोज की तरह ही हरौरा बाजार की तरफ से धनपतगंज की ओर कोचिंग पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही थी उसी दौरान करीब 7:00 बजे के आसपास हरौरा बाजार से धनपतगंज की ओर एक लोडेड ट्रक फुल स्पीड में दौड़ता हुआ जा रहा था. अचानक अनामिका सिंह ट्रक की चपेट में आ गई जिससे दुर्घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी आसपास जंगल की आग की तरह फैली तो ग्रामीणों ने हलियापुर कूरेभार सड़क को हरौरा बाजार के पास जाम कर दिया जिससे करीब 9:30 बजे तक हरौरा बाजार से धनपतगंज के बीच बुरी तरह ट्रैफिक जाम हुआ और उक्त सड़क से जाने वालों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ा।बहर हाल उक्त दुर्घटना से आसपास के इलाके में खलबली मच गई है.हेम सिंह के पुरवा में तो जैसे मातम पसर गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद कूरेभार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।आपको बता दें कि हलियापुर बेलवाई मार्ग का अभी हाल में ही नवीनीकरण हुआ है यह सड़क अब किसी नेशनल हाईवे की तरह ही चाक-चौबंद एकदम चिकनी बन चुकी है. सड़क पर कहीं भी कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है जिससे आने जाने वाले वाहन फुल स्पीड में चलते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।