BCCI ने ऐसे उड़ाया टीम इंडिया के कोच का मजाक !
अहमदाबाद – टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में टीम को 6 विकेट से आसान जीत मिली थी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाना है. रोहित शर्मा वनडे टीम के नए कप्तान बनने के बाद पहली सीरीज खेल रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मजाक किया है. मालूम हो कि यह सीरीज टीम के लिए महत्वपूर्ण है. इससे पहले साउथ अफ्रीका में खेली गई टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा. टीम वनडे के तीनों मुकाबले हार गई थी.
अमूल का ट्रिब्यूट ‘आपका साया साथ होगा ‘ !!!
बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल द्रविड़ का गेंदबाजी करते हुए फोटो डाला और लिखा, ‘अनिल कुंबले के पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेने की 23वीं एनिवर्सरी का जश्न.’ मालूम हो कि आज ही के दिन 23 साल के पहले पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे. तब वे जिम लेकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे.
दूसरे वनडे में हो सकता है बदलाव – भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले मैच में उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) नहीं खेले थे. वे अपनी बहन की शादी के कारण बाहर थे. ऐसे में दूसरे मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है. पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ओपनिंग की थी और टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई थी. लेकिन राहुल की वापसी से ईशान को टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है. मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और दीपक हुडा ने भी अच्छा खेल दिखाया था.