uncategrized

कॉक्लियर इम्प्लान्ट/ करेक्टिव सर्जरी कराये जाने के लिये पंजीकरण 30 अप्रैल तक करायें !

सीतापुर (आशीष शर्मा) – जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिव्यांगजन की दिव्यांगता निवारण करने के उद्देश्य से शल्य चिकित्सा योजना संचालित है जिसके अन्तर्गत 0-5 वर्ष आयु वर्ग के मूक-बधिक दिव्यांग बच्चो की कॉक्लियर इम्प्लान्ट तथा चलन क्रिया के 0-20 वर्ष आयु के दिव्यांग बच्चों (पोलियाग्रस्त/तिरछे पैर/टेढे़-मेढ़े पैर/गहनुआ आादि) की निःशुल्क करेक्टिव सर्जरी करायी जाती है।

उपरोक्त दिव्यांग बच्चें कॉक्लियर इम्प्लान्ट/ करेक्टिव सर्जरी कराये जाने के लिये अपना पंजीकरण कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सीतापुर मे दिनांक 30.04.2022 तक अवश्य करा ले ताकि उनकी निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लान्ट/करेक्टिव सर्जरी करायी जा सके। पंजीकरण के लिये दिव्यांगजन अपना दिव्यंागता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व फोटो अवश्य साथ लायें।

न्यूयॉर्क में दो सिखों पर घातक हमला, पगड़ी उतारी, डंडे से पीटा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button