टेक-गैजेट

कैमरे में कैद हुई अजीब घटना लोगों ने कहा वहां भूत था

यूएसए: छोटे से बच्‍चे के साथ हुई एक अजीब घटना का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग किसी असामान्‍य गतिविधि या असामान्‍य चीज की उपस्थिति से जोड़ कर देख रहे हैं. यह बच्‍चा कमरे में कॉट पर सो रहा था, उसी दौरान वहां लगे कैमरे में यह घटना कैद हो गई. बच्‍चे की मां ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर वह खासी परेशान हो गई थी. इस वीडियो को अब तक 9 मिलियन यानी कि 90 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है.

अमेरिकी मां एरिका डेनियल ने अपने बेबी मॉनिटर से फुटेज साझा करते हुए लिखा ‘हमारे घर में कुछ असामान्य चीजें होती हैं.’ इस वीडियो में एरिका का बेटा अचानक उठता है और फिर उसका चेहरा एक अलग तरह की लाइट से ढंक जाता है. यह लाइट कैमरे के सामने तैरती रहती है और दीवार के किनारे जाकर ऊपर की ओर चली जाती है. दूसरी वीडियो क्लिप में फिर से ऐसा ही होता है. उस समय बच्‍चा गहरी नींद में सो रहा होता है और उसका पिता उसे जगाने के लिए जाता है. इस वीडियो में एक बार फिर बच्‍चे के चेहरे के सामने वैसी ही लाइट दिखती है.

यह वीडियो सामने आते ही लोगों ने इस पर बेतहाशा कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘यह सामान्य नहीं है. ऐसा तब होता है जब आपके घर में भूत  या कुछ और होता है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह डरावना है.’ वहीं कुछ लोगों ने इसे कैमरे के सामने आई धूल या मक्‍खी करार दिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button