कैमरे की निगरानी में रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
गोरखपुर। ट्रैफिक पुलिस से उलझना किसी भी शख्स के लिए महंगा पड़ेगा। गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस को शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने के लिए गोरखपुर में आये 95 बॉडी वार्म कैमरों में से 60 कैमरों को टीआई टीएसआई हेड कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम के हाथों ट्रैफिक कार्यालय पर वितरण किया गया। बॉडी वार्म कैमरे के जरिए वाहन चालकों पर नजर रखी जा सकेगी। बॉडी वार्न कैमरों में ट्रैफिक पुलिस कर्मी व वाहन चालक की प्रत्येक गतिविधियों की रिकॉर्डिंग हो सकेगी। इन कैमरों की खासियत यह है कि वीडियो व रिकॉर्डिंग को आसानी से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व वाहन चालकों के बीच आए दिन अभद्र-व्यवहार की शिकायतें मिलती रहती हैं। ऐसी स्थिति में कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए घटना की असलियत का पता लगाया जा सकेगा कि गलती किसकी थी। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम ने बताया कि शासन द्वारा 95 बॉडी वार्म जीपीएस इंफ्रा रेजर ऑडियो वीडियो युक्त कैमरा प्राप्त हुए ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 60 कैमरों को टीआई टीएसआई हेड कांस्टेबल वितरण किया गया जिससे घटना की वीडियो के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होती रहेगी इन कैमरों को शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात ट्रैफिक टीआई टीएसआई हेड कॉन्स्टेबल को दिया गया है। कैमरे को प्वाइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी में लगाएगा। ये कैमरे ड्यूटी के दौरान चालू रहेंगे। पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार भी आएगा। यह कैमरा पुलिस के कामकाज खासकर ट्रैफिक के समय बहुत मददगार साबित होगा। आए दिन वाहनों के चालान करने तथा यातायात के समय पुलिस के साथ लोगों के उलझने के मामले सामने आते रहते हैं। घटना की वीडियो के साथ ऑडियो रिकॉडिंग भी होगी। यातायात से संबंधित अब किसी तरह की शिकायत आती हैं तो पुलिस अधीक्षक की अगुवाई वाली टीम जांच करेगी कि किसके द्वारा गलती की गई है कैमरे प्राप्त हो जाने से पुलिस की छवि पर कोई दाग नहीं उठा पाएगा ।जिसकी रिकॉर्डिंग कैमरे में होती रहेगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात जयप्रकाश सिंह ,टी आई ए ए अंसारी, टी आई सुनील कुमार सिंधाल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।