main slideब्रेकिंग न्यूज़

कैमरून नूरी ने जीता इंडियन वेल्स पुरुष एकल का खिताब

वल्र्ड नंबर 26 खिलाड़ी ग्रेट ब्रिटेन के कैमरून नूरी ने सोमवार को जॉर्जिया के निकोल्ज बासीलैशविली को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर यहां परिबास ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। नूरी ने 29वीं सीड के खिलाड़ी के खिलाफ 10 विनर्स लगाए, जबकि 25 बेजां भूलें की। नूरी परिबास ओपन जीतने वाले पहले ब्रिटिश के खिलाड़ी बने। नूरी ने कहा, मेरे लिए यह थोड़ा असहज रहा क्योंकि यहां काफी हवा चल रही थी। निकोल्ज ने मेरे खिलाफ काफी विनर्स लगाए। उन्होंने कहा, वह लगातार विनर्स लगा रहे थे, दूसरे सेट में जब गेम 5-4 था तो मैने कुछ बड़े शॉट्स लगाए फिर मेरा आत्मविश्वास लौटा। नूरी ने कहा, मैं अपने टेनिस का काफी आनंद ले रहा हूं मेरे लिए कोर्ट में जाना कंपीट करना एक बड़ा क्षण रहा। उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैंने काफी सरलता से इस अवसर को संभाला। मुझे लग रहा है कि मैं इस साल अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मैंने इससे पहले काफी फाइनल हारे हैं पर यह जीत कर मुझे काफी अच्छा लग रहा है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button