केवल कांग्रेस साम्प्रदायिकता का मुकाबला कर सकती हैः फैजान
लखनऊ। मैंने कांग्रेस इस लिए चुनी कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो देशमें आपसी सदभाव बनाये रख सकती है कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है
जिसमें सबको साथ लेकर चलने की सलाहियत है कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जोजातिवाद और मजहब से अलग हट कर सब की बात करती है। मौजूदा वक्त मेंकांग्रेस से बेहतर कोई पार्टी नहीं जो फिरकापरस्ती से लड़ सके राष्ट्रीयस्तर पर एक मात्र कांग्रेस पार्टी ही है जो भाजपा से मुकाबला कर सकती है इसीलिए हमने कांग्रेस को चुना है आज एक सैकड़ा लोगोँ के साथ फैजान नेकाँग्रेस जुआइन्ट की सदस्यता प्रदेशअध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने ग्रहण कराईइस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे फैजान ने प्रदेश अध्यक्ष
अजय कुमार लल्लू नगर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव जमशेद रहमान, हसन मुर्तुजा रिजवीपरवेज मंसूरी का शुक्रिया अदा किया इस मौके परसय्यद आसिफ रिजवी, शुजाअब्बास, मोहम्मद राज,हसीब कुरैशी, मोहम्मद मोनू, अमन सोनकर, अंकुशसोनकर, राज सोनकर, मयंक सोनकर आदिल, शादाब, इमरान, आदि एक सैकड़लोगों ने फैजान के साथ कांग्रेस जुआइन् की।