main slideuncategrizedमनोरंजनसोचे विचारें
केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पूछे गए ये सवाल
टेलीविजन के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शोज में से एक कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी भी पहुंचे। उनके अलावा हॉटसीट पर उषा खरे और रंजीत दिसाले भी आए थे। इन्होंने समय की समाप्ति होने तक 50 लाख रुपये जीते हैं। तो चलिए अब इस एपिसोड में पूछे गए सवालों की बात करते हैं-
- ईस्टर्न रिलिजिंस एंड वेस्टन थॉट और ईस्ट एंड वेस्ट: सम रिफ्लेक्शन किनकी कृतियां हैं- सर्वपल्ली राधाकृषणन
- इनमें से किस दिग्गज चित्रकार का जन्म महाराष्ट्र के वर्तमान के सोलापुर जिले में मौजूद पंढरपुर में हुआ था- एम एफ हुसैन
- जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के अलावा किस एकमात्र व्यक्ति ने नोबेल पुरस्कार के साथ-साथ ऑस्कर पुरस्कार भी जीता है- बॉब डिलन
- यदि अरस्तू प्लेटो के शिष्य थे तो प्लेटो किनके शिष्य थे- सुकरात
- इस गाने से फिल्म को पहचानें- चलती का नाम गाड़ी
- इनमें से क्या एक पारंपरिक पारसी व्यंजन है- पात्रानी मच्छी
इसके बाद हॉटसीट पर उषा खरे, बोमन ईरानी और रंजीत दिसाले पहुंची। वहीं प्रिया कौर 25 लाख रुपये जीतकर लौट गईं। उनसे 50 लाख रुपये का एक सवाल पूछा गया था, जिसका वह जवाब नहीं दे पाई थीं। इस 50 लाख रुपये के सवाल में उनसे पूछा गया था कि इनमें से किस कंपनी की शुरुआत 1909 में एक करघा निर्माण यूनिट के तौर पर हुई थी। इसका जवाब था सुजुकी।
शो में पूछे गए अन्य सवालों की बात करें तो इनमें ये सवाल पूछे गए-
- हिंदू धर्मग्रथों के अनुसार, इनमें से कौन से भाई-बहन जुड़वां थे- धृष्टद्युम्न और द्रौपदी।
- इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार किस कलाकार की नकल कर रहा है- माइकल जैक्सन
- चंद्रमा की किस कला के दौरान चंद्र ग्रहण हो सकता है- पूर्णिमा।