केट मिडलटन ने प्रिंस विलियम के साथ देखा विंबलडन फाइनल

लन्दन : ब्रिटिश शाही परिवार की बड़ी बहू और प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. केट बीते दिन एश्ले बार्टी और कैरोलिना प्लिस्कोवा के बीच विंबलडन वुमन्स सिंगल फाइनल मैच देखने पहुंची थीं. ब्रिटेन के शाही जोड़े कैट मिडलटन और प्रिंस विलियम ने स्पेक्टेटर बॉक्स में ये मैच देखा. खास बात ये थी कि प्रियंका चोपड़ा भी यहां मौजूद थीं.
केट मिडलटन और प्रिंस विलियम फ्रंट रो में बैठे थे, जबकि उनके पीछे की लाइन में टेनिस लीजेंड मार्टिना नवरातिलोवा और बिली जीन किंग बैठे थे. उनके पीछे की रो में प्रियंका चोपड़ा के साथ टॉम क्रूज और डेम मैगी स्मिथ जैसे हॉलीवुड स्टार भी बैठे थे.
हाल ही में केट मिडिलटन कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गई हैं. इसके बाद केट ने खुद को 10 दिनों तक सेल्फ आइसोलेट कर लिया था. केंसिंग्टन पैलेस ने इसकी जानकारी दी थी.
केंसिंग्टन पैलेस ने कहा, डचेस किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई हैं, जो हाल ही में कोरोना संक्रमित पाया गया है. पैलेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘मिडिलटन में अभी तक कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. लेकिन, वह सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घर पर सेल्फ-आइसोलेशन में रहीं.’
39 वर्षीय केट मिडिलटन को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा, शाही परिवार के नियमों के तहत उनका टेस्ट भी किया जाता है. वहीं, हर हफ्ते दो बार भी कोविड टेस्ट होता है.
विलियम (35) और केट (36) ने अप्रैल 2011 में शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. ब्रिटिश राजगद्दी पाने वालों की दौड़ में प्रिंस विलियम का तीसरा बेटा भी शामिल है. इस दौड़ में उसके आगे उसके दादा प्रिंस चार्ल्स, पिता प्रिंस विलियम, भाई प्रिंस जार्ज और बड़ी बहन प्रिंसेस शैरलोट हैं. हालांकि, उसने अपने चाचा प्रिंस हैरी को एक स्थान नीचे छठे नंबर पर धकेल दिया है.