main slideउत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

केजरीवाल ने मिंटो ब्रिज जलभराव में मरने वाले चालक के परिवार को दिए 10 लाख रुपए

नई दिल्ली मिंटो ब्रिज जलभराव में मरने वाले मिनी ट्रक चालक कुंदन के परिवार को सीएम केजरीवाल ने दिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशी दी है। कुंदर उत्तराखंड का रहने वाला था, पिछले रविवार को हुई भारी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज में जलभराव हो गया था। मिनी ट्रक चालक कुंदन की इस जलभराव में फंसने के कारण मौत हो गई थी। मिंटो ब्रिज जलभराव में उत्तराखंड के रहने वाले कुंदन जी का देहांत हो गया। आज उनके परिवार को घ्10 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी। उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं लेकिन उम्मीद करता हूँ कि परिवार को इससे थोड़ी मदद मिलेगी। भविष्य में भी उनके परिवार को कोई जरूरत हुई, तो हम जरूर मदद करेंगे। सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि मिंटो ब्रिज जलभराव में उत्तराखंड के रहने वाले कुंदन जी का देहांत हो गया। आज उनके परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी। उनके जीवन का कोई मूल्य नहीं लेकिन उम्मीद करता हूं कि परिवार को इससे थोड़ी मदद मिलेगी। भविष्य में भी उनके परिवार को कोई जरूरत हुई, तो हम जरूर मदद करेंगे। बता दें कि दिल्ली में भारी बारिश के चलते जलमग्न हो जाने वाले मिंटो ब्रिज में लोगों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार ने नया नियम बनाया है। भारी बारिश के बाद मिंटो ब्रिज में अगर जलभराव होता है और उसका 1.5 फीट से ज्यादा पानी भर गया तो उसे कोई पार नहीं करेगा। अगर कोई इस दौरान मिंटो ब्रिज को पार करता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर कर दी जाएगी।यह अंडरब्रिज दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग और स्वामी विवेकानंद मार्ग (पूर्व में मिंटो रोड) के मुख्य ट्रैफिक जंक्शन पर स्थित है और एक तरफ कनॉट प्लेस और दूसरी तरफ नई दिल्ली स्टेशन, पुरानी दिल्ली और दरिया गंज की ओर जाता है।62 साल बाद, नागरिक एजेंसियों को अभी तक रेलवे अंडरब्रिज की वार्षिक मानसून बाढ़ का हल नहीं मिल रहा है, जो दिल्ली के दिवंगत इतिहासकार के अनुसार आरवी स्मिथ ने 1933 में बनाया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button