राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री प्रधान और षड़ंगी ने बालासाहब देवरस को पुण्यतिथि पर किया याद

 

भुवनेश्वर । केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री प्रताप चंद्र षड़ंगी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक बालासाहब देवरस (मधुकर दत्तात्रेय देवरस) को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने ट्विटर के जरिए कहा कि संघ के तृतीय सरसंघचालक बालासाहब देवरस की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः वंदन। सामाजिक समरसता के पुरोधा, देवरस जी ने अपना संपूर्ण जीवन गरीब, वंचित एवं शोषित वर्ग के लिए खपा दिया। राष्ट्र और समाज के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। केंद्रीय मंत्री षड़ंगी ने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक समरसता के पुरोधा और गरीबों-वंचितों के उत्थान के लिए जीवन समर्पित करने वाले महान विचारक एवं संघ के तृतीय सरसंघचालक मधुकर दत्‍तात्रेय देवरस की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। देवरस जी के विचार एवं आदर्श सदैव अमर रहेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button