लखनऊ

केंद्रीय मंत्री ने चौपाल लगाकर जनता की शिकायतें सुनी 

बीकेटी लखनऊ बक्शी का तालाब लखनऊ नगर पंचायत बख्शी का तालाब के परिसर में आज केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने चौपाल लगाकर जनसुनवाई की उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगाते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस चौपाल में नागरिकों ने छुट्टा जानवर की समस्या केंद्रीय राज्य मंत्री के सामने रखी उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए कैटिल वाहनों या प्राइवेट गाड़ी लगाकर छुट्टा जानवरों को पशु आश्रय केंद्र में भेजा जाए जिससे किसानों की फसल बच सके अधिशासी अधिकारी बीकेटी ने बताया कि बीकेटी क्षेत्र में 2200 हैंडपंप लगे हुए हैं सभी हैंडपंप सुचारू रूप से काम कर रहे हैं वही राज्य मंत्री ने पशु आश्रय केंद्र इंदारा की सराहना करते हुए कहा कि यह गौशाला बीकेटी क्षेत्र में प्रशंसनीय है राज मंत्री ने खंड विकास अधिकारी से कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक को शौचालय व आवास मिलने चाहिए नागरिकों ने विद्युत उप संस्थान इटौंजा व बीकेटी एसडीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बिजली नियमित मुहैया कराया जाए तथा खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाएं इतना ही नहीं राज्य मंत्री ने यह भी निर्देश किया कि जिन नागरिकों के घर के ऊपर से विद्युत लाइन निकली हुई है उन्हें तुरंत हटाया जाए  राज्य मंत्री ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि क्षेत्र में अभी तक बहुत शौचालय अधूरे हैं या नहीं बने उन्हें उन्हें तुरंत पूरा कराया जाए उन्होंने खंड विकास उन्होंने खंड विकास अधिकारी बीकेटी को निर्देश दिया कि 93 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों की मरम्मत की जाए इतना ही नहीं परसहिया  ग्राम पंचायत में पंचायत भवन ना होने के कारण वहां तुरंत पंचायत भवन बनाया जाए शिक्षा अधिकारी बीकेटी को निर्देश दिया जो शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अंत में सभी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा अपने विभाग के सभी अधिकारी वह कर्मचारी अपने अपने दायित्व को सही ढंग से निर्वहन करें ।
 चौपाल में 212 नागरिकों ने शिकायत की इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बीकेटी पूजा सिंह तहसीलदार बीकेटी तथा  अन्य अधिकारी उपस्थित इसके अलावा नगर पंचायत बीकेटी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह गप्पू, सांसद प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, आईटी सेल विवेक सिंह, शिव दर्शन यादव, मनू सिंह मनीषा, योगेश शुक्ला, सभासद रंजीत सिंह,सदाशिव मिश्रा व अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button