main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने गरीबों को सौंपी फ्लैट की चाबी

चंडीगढ़। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एक बड़ा महल ही सुख दे सकता है ऐसा जरूरी नहीं है। खुशी और सुख एक छोटे से घर में भी जिंदगी को बेहतर बना देते हैं। घर कितनी बड़ी चीज होती है उनसे पूछिए जब बरसात के दिनों कच्चे मकान की छत टपकती हो और बिस्तर तक भीग जाए।

लॉकडाउन में आई रिपोर्ट

राय ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एक रिपोर्ट आई कि लाखों लोगों को काम के लिए देश के एक कोने से दूसरे कोने में जाना पड़ता है। कोरोना जैसी आपदा में उन्हें दुख का सामना करना पड़ा। इसी दुख को कम करने के लिए प्रधानमंत्री ने अर्बन रेंट हाउसिंग स्कीम को लांच किया। इसी के तहत चंडीगढ़ प्रशासन ने बहुत अच्छा काम करते हुए ऐसे लोगों को घर दिया है। अब इनकी जिंदगी में सुधार होगा। बेहतर भविष्य बनेगा। इस दौरान उन्होंने दस लाभार्थियों को अपने हाथों से मकान की चाबी और अलॉटमेंट लेटर सौंपा। एडवाइजर मनोज परिदा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में ऐसे लोगों को सबसे अधिक दिक्कत आई। काेरोना के दौरान कुछ लैंडलोर्ड ने डर से मकान खाली करा लिए। बाद में वापस आए तो पिछला रेंट भी मांगने लगे। इन सभी दिक्कतों को देखते हुए यह स्कीम महज दो महीने में पूरी की गई।

एक हजार लोगों को मिले फ्लैट

सेक्टर-53 और 56 के प्री फेब शेल्टर वासियों को प्रशासन ने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कांप्लेक्स स्कीम के तहत मलोया में पक्के फ्लैट आवंटित किए हैं। देश के सभी राज्यों और यूटी में चंडीगढ़ ने सबसे पहले इस स्कीम को अपने यहां लागू किया है। जिसके तहत एक हजार से अधिक शेल्टर वासियों को पक्के मकान दिए गए हैं। सीएचबी ने पुनर्वास योजना के तहत यह फ्लैट बनाए थे। लेकिन लाभार्थियों को देने के बाद भी करीब 2200 फ्लैट बच गए थे। जिन्हें इस स्कीम के तहत शेल्टर वासियों को दिया है।सीएचबी ने ऑनलाइन ड्रा के जरिए यह फ्लैट दिए हैं।

115 करोड़ की जमीन कराई खाली

इस स्कीम से न केवल शेल्टर में रहने वाले इन लोगों की जिंदगी बदलेगी बल्कि यूटी प्रशासन को भी शेल्टर हटने से करोड़ों रुपये की जमीन मिल गई है। एक अनुमान के अनुसार 115 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन को इस स्कीम से प्रशासन ने रिकवर कर लिया है। अब यूटी प्रशासन इस जमीन पर लोगों की जरूरत को देखते हुए प्रोजेक्ट डेवलप कर इस्तेमाल करेगा। इस जमीन पर पार्क या स्पोट् र्स कांप्लेक्स बनाने की तैयारी है।

25 साल के लिए रेंट पर दिए गए हैं फ्लैट

यह फ्लैट शेल्टर वासियों को रेंट पर दिए गए हैं। जिसके बदले में 2500 रुपये प्रतिमाह रेंट लिया जाएगा। हर दो साल बाद इसमें चार फीसद की बढ़ोतरी होगी। अभी 25 साल के लिए यह अलॉटमेंट हुई है। आगे इसे बढ़ाया जाता रहेगा। यह पहली ऐसी अफोर्डेबल स्कीम है जिसमें दो कमरों के फ्लैट हैं।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button