दिल्ली

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आज का दिनबेहद खास

नई दिल्ली. देश के 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आज का दिन यानी बेहद खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज कैबिनेट बैठक होने वाली है, इसमें महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर कैबिनेट की आखिरी मुहर लग सकती है. अलावा जुलाई और अगस्त 2 महीने के एरियर पर भी फैसला हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सितंबर की सैलरी बंपर आएगी.

कल यानी 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर चर्चा हो सकती है. इससे पहले 26 जून को कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में वित्त मंत्रालय और नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी और अधिकारियों की मीटिंग हुई थी जिसमें सितंबर में DA देने की बात की गई है। कल कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग सकती है.

नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संस्था है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें मिलनी बाकी है.कोरोना महामारी के कारण सरकार ने डीए फ्रीज कर रखा था. साथ ही पूर्व कर्मचारियों के डीआर की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ. कर्मचारियों और पेंशनर्स का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का डीए और डीआर पेंडिंग है.

7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी कैलकुलेशन लिए मान लीजिए कि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपये है तो उसका मासिक DA 20,000 का 28% तक बढ़ जाएगा। इसका मतलब है कि मासिक DA में वृद्धि 20,000 रुपये का 11% यानी कुल 2200 रुपये होगा. इसी तरह केंद्र सरकार के अन्य कर्मचारी जिनके मैट्रिक्स में अलग-अलग मासिक मूल वेतन है, वे यह जांच सकते हैं कि डीए बहाली के बाद उनका वेतन कितना बढ़ जाएगा.

नेशनल काउंसिल ऑफ के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि क्लास 1 के अधिकारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लकेर 37,554 रुपये के बीच होगा. उन्होंने कहा कि यदि लेवल-13 यानी 7वें CPC मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 के वेतनमान के लिए गणना की जाती है तो केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का DA बकाया 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button