बडी खबरेंराजनीति

‘हम एक कदम पीछे हटे हैं, आगे फिर बढ़ेंगे’ विवादित कानून !!

अमेरिका में सिख समुदाय ने तीनों कृषि कानूनों करने पर की पीएम मोदी की तारीफ , किसान आंदोलनः 99 साल के किसान ने कहा- ”जरूरत पड़ी तो फिर लौटेंगे” किसानों का विजय मार्च आज, 15 महीने के संघर्ष के बाद ‘जीतकर’ लौट रहे घर

संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा कृषि कानूनों की वापसी और किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी पर आश्वासन के बाद किसान आंदोलन वापस ले लिया है. इसके बाद किसानों ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया था. आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे और अन्य मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच एक सहमति बनी थी.

पीएम, रक्षामंत्री, राज्यपाल व सीएम योगी को भेजा गया आमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी और पंजाब (जहां किसानों के वोट महत्वपूर्ण हैं) में चुनाव से कुछ महीने पहले चौंका देने वाला ऐलान करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा. प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री सहित वरिष्ठ हस्तियों ने तीन कानूनों का बचाव करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों पर निशाना साधा था. लेकिन अचानक सरकार के इस ऐलान के बाद सवाल उठने लगे. विपक्ष ने इस कदम को चुनाव को नजर में रखते हुए लिया गया बताया.

‘कृषि संकट पर काफी हो चुकी बहस, अब MSP कानून का समय आ गया’ : BJP सांसद वरुण गांधी बोले

पंजाब और यूपी (साथ ही हरियाणा और राजस्थान) के हजारों किसानों ने पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाला था. इस दौरान कई जगहों पर सुरक्षाबलों के साथ किसानों की हिंसक झड़प भी देखने को मिली. लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चढ़ा दी गई. इसका आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर है. सरकार द्वारा कानून वापसी के ऐलान के बाद किसानों ने अपनी कई और मांगे सरकार के सामने रखी थीं. जब सरकार ने उनकी सभी शर्तें मान ली, तब किसानों ने अपने प्रदर्शन वापस लिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button