कृषकों की समस्याओं का होगा तत्काल निस्तारण
!कु.दीपा चतुर्वेदी (तहशीलदार)
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!
भोपाल! तहसील देवेंद्रनगर में प्रशासनिक व्यवस्था में हुआ बदलाव, सरलता से होने लगे किसानों के काम: तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी की कार्यशैली से क्षेत्र में प्रशंसा, पटवारियों को दी हिदायत जनता के कार्य समय पर करें.!!
भोपाल l पन्ना जिले की तहसील देवेंद्रनगर में किसानों के कार्य आसानी से होने लगे हैं l तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी की कार्यशैली से क्षेत्र में खुशी एवं प्रशंसा का माहौल है l उनकी तेजतर्रार और दबंग कार्यशैली के चलते तहसील देवेंद्रनगर में मौजूद कर्मचारियों के स्वभाव में परिवर्तन हो गया है l देवेंद्रनगर क्षेत्र की जनता के बड़ी आसानी से कार्य किए जा रहे हैं l जिससे लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है, वही क्षेत्र की जनता तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी का आभार प्रकट कर रही है l तहसील के अधूरे पेंडिंग पड़े कामों में बड़ी तेजी दिखाई दे रही है तो वही उनकी कार्यशैली से क्षेत्र में पदस्थ पटवारियों में भी जनता काम पेंडिंग नहीं रखें जा रहे हैं, तहसील में पदस्थ स्टॉप द्वारा किसानों की शिकायतों का तत्काल निदान किया जा रहा है l वहीं तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी का कहना है कि किसानों और गरीबों की समस्याओं का मेरे द्वारा तत्काल निदान किया जा रहा है काफी समय से पेंडिंग शिकायतों को छांट कर शिकायतकर्ता को बुलाकर उनके सामने समाधान किया जा रहा है l क्षेत्रीय जनता हमसे मिलकर जन समस्याएं बताती है मैं तत्काल निराकरण करती हूं l तहसील देवेंद्रनगर को विकास के ऊंचे पायदान पर ले जाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे l