उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में विभिन्न कृषि उत्पादों की निर्यात तथा विपणन हेतु कदम उठाया जिला प्रशासन

 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कृषि उत्पादों के विपणन व निर्यात संबंधी जिला स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी एस0 राजलिंगम ने की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य तथा जनपद कुशीनगर में विभिन्न कृषि उत्पादों की निर्यात तथा विपणन हेतु सभी आवश्यक कदम को उठाए जाने की समीक्षा हुई। यूपी कृषि निर्यात नीति का उद्देश्य 2024 तक निर्यात को दोगुना करना है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रगतिशील कृषक जो निर्यात में संलग्न है उनकी एक कार्यशाला आयोजित किए जाने के निर्देश दिए जिसमें वे अपना अनुभव साझा कर सकें तथा क्लस्टर सुविधा इकाई एफ पी ओ/एफ पी सी की चर्चा हुई।

कृषि उत्पाद निर्यात, पैकेजिंग प्रोत्साहन ,चिन्हित कृषि उत्पाद आदि की समीक्षा इस बैठक में की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न जगहों के उत्पादों के लिए बाजार तथा उन्हें निर्यात हेतु प्रोत्साहित करने की भी बात की। जनपद कुशीनगर में आम, केला सब्जियां, अमरूद, आंवला, आलू इत्यादि चिन्हित कृषि उत्पाद हैं जिनके उत्पादन बढ़ाए जाने हेतु उन्होनें निर्देशित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने जनपद के विशिष्ट उत्पाद के उत्पादन को भी प्रोत्साहित करने और उसके निर्यात हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने काला नमक चावल, आम की किस्म कपूरी, मछली की किस्म चेपुआ तथा स्ट्रॉबेरी, हल्दी, गुड़ लीची इत्यादि हेतु भी संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि उत्पादों के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ाये जाने व प्रोत्साहित करने की बात की तथा उसके निर्यात हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक बी0 के0 मौर्य, कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना कृष्ण कुमार एवं सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button