उत्तर प्रदेश
कुशीनगर में मिला फंदे में लटका हुआ शव विवाहिता का मिला : पुलिस जांच में जुटीं
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बरवा राजापाकड़ गांव के जमुआन टोला स्थित मुसहर बस्ती में गुरुवार को एक विवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस गांव में रहने वाले दिलीप की 23 वर्षीय पत्नी उषा का शव घर के अंदर छत के कुंडे से लटकता मिला। मौके पर विवाहिता के ससुरालवाले नहीं थे। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है। इसके लिए उसके रिश्तेदारों से संपर्क कर रही है।