उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में विवाद सुलझाने पहुंचे पड़ोसी के मासूम बच्चे की हुई मौत

 

कुशीनगर। उत्तुर प्रदेश के कुशीनगर के सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पकड़ियार पश्चिम पट्टी में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में विवाद सुलझाने पहुंचे पड़ोसी के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मामले में मासूम के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

सेवरही थाना क्षेत्र के पकड़ियार पश्चिम पट्टी में दो पट्टीदार राजन व अजय के बीच जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की रात मारपीट हो गई। यह देख पड़ोस में रहने वाले करन ने मामले में बीच-बचाव करने का प्रयास किया। विवाद सुलझाता देख दोनों पट्टीदारों ने उसके साथ भी मारपीट की। तभी करन की पत्नी अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को लेकर पति को छुड़ाने पहुंच गई। इसी दौरान मासूम को गंभीर चोटें आई और वह अचेत हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान घायल मासूम की मौत हो गई।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में मासूम के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

एसओ सेवरही महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button