main slideउत्तर प्रदेश

कुशीनगर को कोविड मुक्त जनपद घोषित करने हेतु उचित प्रयास जारी रखें : जिलाधिकारी

 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कोविड नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु उचित प्लेटफार्म तथा उचित व्यवस्था के संदर्भ में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं अपर जिलाधिकारी को ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु उचित निर्माण के निर्देश दिया। उन्होंने नवजात शिशु हेतु जिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड की स्थापना के संदर्भ में जो कि निर्माणाधीन चल रहा है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महोदय से जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी महोदय ने वर्तमान में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में से कितने क्रियाशील है इसकी जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 4 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है।कोविड संबंधित मामले के संदर्भ में जनपद कुशीनगर में आज कोई मामला प्रकाश में नहीं आया हैं। पहले के आए मामलों में कांटेक्ट ट्रेसिंग की स्थिति के बारे में जिलाधिकारी ने पूछा और कहा कि जनपद को कोविड मुक्त जनपद घोषित करने हेतु उचित प्रयास जारी रखें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया व स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button