उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें
कुशीनगर की सीडिओ ने की निरीक्षण कोविड वैक्सीनेशन बूथ का

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन बूथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसया का निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित रहे! इसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से अन्नपूर्णा गर्ग ने टीकाकरण के तैयारी की भी पूछताछ की। जिसमें दो बूथ बनाये गए हैं! जंहा पर डा्ईरन के लिए 25-25 व्यक्तियों को कोविन पोर्टल के माध्यम से भेजा गया था! मैसज में टीकाकरण का स्थान एवं समय की सूचना दी गई थी! इसका निरीक्षण भी सीडिओ अन्नपूर्णा गर्ग ने की!
इस बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन के स्टोरेज के लिए कोल्ड बैन रूम बनाया गया है! कोविड टीकाकरण के नियमों का पालन करते हुए कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दोनों बूथों पर ड्राईरन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया है।