कुशीनगर एयरपोर्ट से कभी भी शुरू हो सकती है उड़ान, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर बहुप्रतिक्षित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान कभी भी शुरू हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। अपने ट्वीटर एकाउंट से मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत देते हुए कहा है कि कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में हमारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कभी भी इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए प्रारंभ कर सकते हैं। यह संकल्पों को एक नई उड़ान देने का बेहतरीन डेस्टिनेशन प्रदान करेगा। लाइसेंस मिलने के बाद से यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो गया है। कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नियमित उड़ान शुरू कराने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से लगातार कोशिश हो रही थी। सितंबर में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था। इसके औपचारिक उद्घाटन और पहली हवाई सेवा श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट के लिए शुरू कराने को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति से पत्राचार भी हो चुका है। कुशीनगर हवाई अड्डे के डॉयरेक्टर के रूप में ए के द्विवेदी यहां जिम्मेदारी पहले से ही संभाल रहे हैं। डीजीसीए के डॉयरेक्टर जनरल अरुण कुमार, नई दिल्ली की तरफ से कुशीनगर हवाई अड्डे के लिए लाइसेंस फरवरी में ही मिल चुका है। लाइसेंस मिलने के बाद कुशीनगर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया है। इसके अलावा यह देश का 87वां नागरिक हवाई अड्डा भी हो गया है। प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ और दूसरा बनारस में है। योगी आदित्यनाथ की तरफ से अपने ट़्वीटर हैंडल से इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कभी भी उड़ान शुरू कर दिए जाने की जानकारी दी गई है।