कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान स्पाइस जेट की 26 नवंबर से
प्रस्तावित 25 अक्तूबर को सिद्धार्थ नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम के दौरान उनका विमान कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर फिर उतर सकता
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ ही विमान कंपनी स्पाइस जेट ने पहली उड़ान का ऐलान किया है। 26 नवंबर से फ्लाइट सेवा शुरू होगी। स्पाइस जेट ने कुशीनगर हवाई अड्डे को उड़ान गंतव्य के तौर जोड़ लिया है। गोरखपुर एयरपोर्ट स्थित स्पाइस जेट के प्रबंधक राजेश कुमार राय चार सदस्यीय टीम के साथ कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। यहां उड़ान शुरू कराने से पूर्व तय मानकों को पूरा करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर एप्रन तक की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। टर्मिनल बिल्डिंग के विमानपत्तन प्रबंधक कक्ष में एएआई के अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान टिकट काउंटर, चेक इन, सुरक्षा, कंपनी के कार्यालय आदि से संबंधित तैयारी पूरी करने के लिए पूरे टर्मिनल बिल्डिंग में भ्रमण किया। कंपनी प्रबंधक राजेश कुमार राय ने कहा कि यहां से अभी पहले चरण में दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट 26 नवंबर को शुरू होगी। दूसरे चरण में मुंबई और कोलकाता के लिए फ्लाइट दिसंबर महीने में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली रूट पर स्पाइस जेट की उड़ान सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट कंपनी देश के अंदर 63 घरेलू उड़ान कर रही है। कुशीनगर जुड़ने से इसकी संख्या बढ़कर 64 हो गई है। हवाई अड्डा के सूत्रों के मुताबिक, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान सेवाएं आरंभ करने के लिए विमान कंपनी स्पाइस जेट के अलावा अन्य प्रमुख कंपनियां भी रुचि दिखा रही हैं। कंपनियों के सीईओ व प्रबंधक एएआई के उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं। संबंधित कागजात पूरी कराने में जुटे हुए हैं। इनमें इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर और एयर एशिया देश के अंदर उड़ान शुरू कराने की तैयारी में जुटी हुई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इनमें से दो अथवा तीन कंपनियों की उड़ान का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
जो विमानन कंपनियां देश के अंदर घरेलू व विदेश में विमानों के परिचालन की सेवाएं दे रही हैं। इनमें कुशीनगर से पहली उड़ान आंरभ कराने वाली विमानन कंपनी स्पाइस जेट बनने जा रही है। यह कंपनी दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली रूट पर 26 नवंबर को पहली उड़ान भरेगी। इसके अलावा देश में प्रमुख तौर पर इंडिगो, एयर इंडिया, एयर एशिया इंडिया, गो एयर, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस, ट्रू जेट, स्टॉर एयर, एलायंस एयर, एयर डेक्कन आदि शामिल हैं।
सिद्धार्थनगर में 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनका विमान कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर फिर उतर सकता है। इसकी चर्चा आम लोगों में है। इसके पूर्व जुलाई में प्रधानमंत्री का सिद्धार्थनगर में होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया था। उस समय भी उनके विमान के उतरने की संभावना जताई जा रही थी। इस बार भी यह संभावना बताई जा रही है। लेकिन एएआई के अधिकारियों की मानें तो इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। उनके विमान उतरने के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि सिद्धार्थनगर से गोरखपुर व कुशीनगर एयरपोर्ट की दूरी कम है। जबकि लखनऊ से सिद्धार्थनगर की अधिक दूरी है। इस मौके पर हवाई अडडे के डायरेक्टर अनिल कुमार द्विवेदी, सुरक्षा अधिकारी संतोष मौर्य समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे।