उत्तर प्रदेश

कुम्हारी व माटीकला के कामगार ले सकते हैं 10 लाख तक का ऋण

योजना के तहत दिनांक 25 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुम्हारी व माटीकला के कामगारों के जीवन स्तर को स्वालंबी बनाने व ऊंचा अठाने के उद्देश्य से उ0 प्र0 सरकार द्वारा माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है ! जिसके तहत इच्छुक कामगार विभिन्न प्रकार के मिट्टी के वर्तन बनाने,मूर्ति बनाने और बेचने हेतु धनराशि 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ले सकते है। योजना के तहत बैंक से प्राप्त ऋण में लाभार्थी को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होता है तथा ऋण स्वीकृत/वितरण के उपरान्त लाभार्थी के खाते में पूंजीगत मद पर 25 प्रतिशत अनुदान विभाग से देय होता है ! जो तीन वर्ष बाद ऋण खाते में कार्य करते रहने एवं बैंक के देय किस्तो को समय से जमा करते रहने की दशा में समायोजित किया जाता है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल ने बताया कि योजाना के तहत ऋण/स्वरोजगार हेतु माटीकाला के कामगार इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन दिनांक 25.09.2021 तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय ग्राम नरकटिया बुजुर्ग सपहां रोड कसया,नवल एकेडमी के ठीक सामने आवेदन पत्र प्राप्त कर दें, ताकि लाभार्थी चयन की कार्यवाही पुर्ण कर पात्र कामगारों का ऋण आवेदन पत्र ऋण हेतु बैंकों को अग्रसारित किया जा सके। फार्म के साथ फोटो,निवास,जाति,आधार कार्ड व शैक्षिक योग्यता आवशयक है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button