कुत्ते पर झपटा बाघ, उसने ऐसा सबक सिखाया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए

नई दिल्लीसोशल मीडिया पर हमेशा जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार यह फनी होते हैं तो कई बार यह जानवरों के फाइट के होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पर्यटकों के सामने रास्ते पर एक बाघ आ गया और वहां घूम रहे एक कुत्ते पर वह झपट पड़ा। लेकिन बाघ का यह दांव उल्टा पड़ गया और उसे वापस लौटना पड़ा। कुत्ते ने उस बाघ को ऐसा सबक सिखाया कि वह जस का तस खड़ा रह गया।
दरअसल, इस वीडियो को भारतीय प्रशासनिक अधिकारी अवनीश शरन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया कि हालात कितने भी मुश्किल हों, आत्मविश्वास बनाकर रखिए। हालांकि यह जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कहां का है लेकिन वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह जंगल के किसी रास्ते का है। इस रास्ते पर कुछ पर्यटक जीप में सवार होकर गुजर रहे थे और उसी रास्ते पर आगे एक कुत्ता बैठा हुआ था।
ठीक इसी दौरान आगे से बाईं तरफ एक कुत्ता झाड़ियों से आया और बाघ पर झपट पड़ा। कुत्ते ने जैसे ही बाघ को ऊपर से झपटते हुए देखा पहले तो वह सहम गया, इसके बाद आगे बढ़कर काफी तेजी से भौंकने लगा। पर्यटकों को समझ नहीं आया कि आगे क्या होगा लेकिन कुत्ते को लग गया कि वह अपनी हिम्मत से इसे पीछे छोड़ सकता है और वही हुआ भी। कुत्ता तब तक भौंकता रहा जब तक बाघ पीछे नहीं हटा।