अंतराष्ट्रीय

कुत्ते की दाढ़ी देख होने लगाती है कई लोगो को जलन

इंग्लैंड के हार्टलेपूल में रहने वाला एक कुत्ता इन दिनों चर्चा में है. भला हो भी क्यों ना? उसकी दाढ़ी ने उसे ऐसा चर्चित किया है, जैसे वो कोई मशहूर सेलेब्रिटी है. इस कुत्ते की दाढ़ी देख कई मर्दों को उससे जलन होने लगी है.

सोशल मीडिया की वजह से आज के समय में कोई भी चीज देखते ही देखते वायरल हो जाती है. ये ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली घटना पल भर में हर तरफ फ़ैल जाती है. इसकी वजह से आज के दौर में दुनिया काफी छोटी लगने लगी है. पहले तो सिर्फ सोशल मीडिया पर लोग मशहूर होते हैं, लेकिन अब तो कुत्ते-बिल्ली भी पॉपुलर हैं. अब जिस कुत्ते के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसके शायद आपसे ज्यादा फॉलोवर्स होंगे. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के हार्टलेपूल में रहने वाले एक कुत्ते के बारे में.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डैपर डॉग की काफी चर्चा हो रही है. टेडी नाम के इस कुत्ते की दाढ़ी इतनी खूबसूरत है कि हर कोई उसे निहारता रह जाता है. टेडी की दाढ़ी जमीन के बराबर आ जाती है. हर दिन इसकी ट्रिमिंग करनी पड़ती है. अपने स्टाइलिश लुक और पर्सनालिटी से टेडी लोगों का दिल जीत रहा है. टेडी की दाढ़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि, उसके लुक्स को मेंटेन करने में उसकीमालकिन निकोला विलकॉक्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है.

टीम डॉग्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, टेड को सुपरकूल लुक बनाए रखने में निकोला को काफी मेहनत करनी पड़ती है. 50 साल के निकोला महीने में एक बार उसकी दाढ़ी और पूंछ को ट्रिम करते हैं. साथ ही हर दिन एक घंटे उसके बालों की कंघी करनी पड़ती है. निकोला ने बताया कि लोग टेड को देखते ही उसे दुलार करने लगते हैं. वो जहां से जाता है, लोग रुक कर उसे पुचकारने लगते हैं.

 

निकोला के मुताबिक़, टेड को मेंटेन रखना काफी मुश्किल है. उसकी दाढ़ी इतनी बड़ी हो जाती है कि फ्लोर तक घिसटने लगती है. लोग उसकी दाढ़ी देखकर आशर्य करते हैं. निकोला को पांच साल का ग्रूमिंग एक्सपीरियंस है. टेडी की उम्र 9 साल है. उसकी दाढ़ी काफी लंबी हो जाती है. ऐसे में एक महीने में उसकी कटाई जरुरी हो जाती है. हालांकि, इसी दाढ़ी की वजह से उसकी चर्चा होती है. सोशल मीडिया पर टेडी की तस्वीरें वायरल हो रही है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button