खेल

कुछ ऐसे निकाली भड़ास, इंडिया के खिलाफ हार से गुस्से में जिम्बाब्वे के फैन्स

स्पोर्ट्स डेस्क.भारत के खिलाफ अपने ही घर में जिम्बाब्वे टीम वनडे सीरीज हार चुकी है। हार के अलावा उनकी सबसे बड़ी चिंता है खराब बैटिंग। दूसरे वनडे में टीम की घटिया परफॉर्मेंस के बाद फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कई बैनर दिखाए। कुछ फैन्स ने क्रिकेटर्स को अरेस्ट करने तक की मांग की। स्लोगन से जताया विरोध…
– एक बैनर पर लिखा था, ‘जिम्बाब्वे क्रिकेट प्लेयर्स को अरेस्ट करना चाहिए और उनपर देशद्रोह का केस होना चाहिए।’
– हरारे क्रिकेट स्टेडियम में एक ऐसा कॉर्नर भी है जो आक्रामक क्रिकेट फैन्स और उनकी यूनियन के लिए रिजर्व है।
– इसी यूनियन के मेंबर्स और सपोर्टर्स ने ये बैनर दिखाकर गुस्सा जाहिर किया था। ये लोग जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे।
– यूनियन के चेयरमैन लुईस के अनुसार, ‘खिलाड़ी उतने अच्छे नहीं हैं जितने होने चाहिए। फिर भी हम उनका सपोर्ट करते हैं।’
– ‘हमें उनके हारने से दिक्कत नहीं, लेकिन कम से कम उन्हें कॉम्पटीशन तो करना चाहिए।’
– ‘जिम्बाब्वे को चीयर करने के लिए वजह सिर्फ सिबांदा की हाफ सेन्चुरी और सिंबादा-रजा के बीच हुई पार्टनरशिप थी।’
– गौरतलब है कि जिम्बाब्वे उलटफेर करने वाली टीम रही है और बड़ी टीमों को अक्सर कड़ी टक्कर देती है।
प्लेयर्स ने किया रिएक्ट
– गुस्सा सिर्फ जिम्बाब्वे फैन्स में नहीं, बल्कि टीम के प्लेयर्स में भी देखने को मिला।
– फैन्स की ऐसी प्रतिक्रिया पर सिबांदा ने कहा, ‘आप फैन्स से सपोर्ट की उम्मीद करते हैं। हमेशा नहीं, लेकिन ज्यादातर मौकों पर।’
– ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वो आकर हमारी जगह लें। फिर पता चलेगा कि इन हालात में ये इतना आसान नहीं।’
कोच ने भी उतारा था गुस्सा
– पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर और जिम्बाब्वे के कोच मखाया एनतिनी ने दोनों मैचों में हार के लिए बैट्समैन को जिम्मेदार माना।
– उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों का दोनों ही मुकाबलों में खराब प्रदर्शन रहा। टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं, इसके बावजूद वे जिस तरह हथियार डाल रहे हैं, वो हैरान करने वाला है।‘
– ‘आपके पास वनडे मैच में खेलने के लिये 50 ओवर तक का लंबा समय होता है। इतने वक्त में आसानी से टिक कर खेल सकते थे।‘
– ‘वहीं टीम इंडिया के बैट्समैन ने परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालते हुए बैटिंग की।‘
– ‘हम हार के लिए बहाना नहीं बना सकते। हमें अपनी परफॉर्मेंस की समीक्षा करनी होगी।‘

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button