अंतराष्ट्रीय

कुख्यात आतंकी एजाज अहंगर को तालिबान ने जेल से किया रिहा

नई दिल्ली: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही अब वहां तालिबान का राज स्थापित हो गया है. जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा किया है वह लगातार जेल में बंद कुख्यात आतंकियों को रिहा करने में लगा हुआ है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अफगानिस्तान की जेल में बन्दआईएसकेपी के एक और कुख्यात आतंकी एजाज अहंगर को जेल से मुक्त करवाया गया है.

जेल से रिहा हुआ यह आतंकी जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ लड़ता रहा है और आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. यह आतंकी मूल रूप से यह POK का रहने वाला है लेकिन बीच बीच मे इसमें जम्मू कश्मीर में भी घुसपैठ की और कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहा है.

बात दे की आईएसकेपीके तत्कालीन चीफ हुजैफा पाकिस्तान के ड्रोन हमले मे मारे जाने के बाद आईएसकेपी की कमान भारत के खिलाफ़ आतंकी वारदात को अंजाम देने खासकर जम्मू कश्मीर में असलम फारुखीआईएसकेपी चीफ जिसे भी अफगानिस्तान की जेल बगराम से रिहा कराया गया. हाल में तालिबान नेआईएसकेपीके आतंकी एजाज अहंगर को पाकिस्तान, ISI की शह पर रिहा करवाया है.

देश की सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान की इन साजिशों का इनपुट मिला था. इस बेहद गोपनीय इनपुट्स के आधार पर यह सामने आया था कि तालिबान जम्मू कश्मीर में अपने पैर पसारने की कोशिश में जुटा हुआ है.

तालिबान की मदद के लिए पाकिस्तान की सरकार और उसकी खुफिया एजेंसी ने एक प्लान भी तैयार किया. भारत अब तालिबान पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. भारत पूरी तरह से सतर्क है और अब देश की सीमाओं पर तैनात होने वाले सुरक्षा बलों को तालिबान से निपटने के लिए खास तरह की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

इस प्लान मे आतंकी संगठन आईएसकेपी यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस की आड़ में एक बार फिर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है। बात दे की पाकिस्तान ISI ने औऱ तालिबान ने इसके लिए बाकायदा आईएसकेपी में मौजूदा चीफ असमल फारुखी को अफगानिस्तान की बगराल जेल जेल से रिहा करवाया है.

 

इस वक्त तालिबान में कई अलग अलग तंजीमें हार्ड कोर लड़ाकू के तौर पर तैयार हो चुकी है जो आईएसकेपीऔर पाकिस्तान ISI के लगातार संपर्क मे है और टारगेट जम्मू कश्मीर में अपना बेस बनाने की की जा रही है. बता दे की आईएसकेपीका मौजूदा चीफ लश्कर से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button