अंतराष्ट्रीयबडी खबरेंलाइफस्टाइल

कुंवारी लड़की ने कहा- मुझे खरीद लो प्लीज !!!

आज का जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का है. आपको जो चीज दुकान जाकर खरीदना पसंद नहीं है, आप उसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको ऑनलाइन एक महिला बिकती नजर आ जाए तो? जी हां, सोशल मीडिया पर एक महिला ने खुद को सेल पर लगाया है. इस महिला को खरीदने वाले इसकी वर्जिनटी भी खरीद पाएंगे. इस इस्तेहार को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के दो मत देखने को मिले. एक के मुताबिक, ये बेहूदा है कि कोई लड़की खुद को बेच रही है साथ ही एक तबके का कहना है कि बेचारी कितनी मज़बूरी में ऐसा कदम उठा रही होगी.

बिकिनी पहन इलियाना ने दिखाया हुस्न

कुंवारीकई बार इंसान के सामने अचानक ही काफी ज्यादा पैसों की जरुरत आ जाती है. अगर सेविंग्स ना हो तो समझ नहीं आता कि इतना बड़ा अमाउंट कहां से लाया जाए. सोशल मीडिया पर मलेशिया की रहने वाली एक लड़की ने कैमरे के सामने अपना खुद का वीडियो शूट किया और लोगों से खुद को खरीदने की अपील की. असल में लड़की ऑनलाइन अपनी वर्जिनिटी सेल कर रही है. लड़की का कहना है कि उसने आजतक किसी के साथ संबंध नहीं बनाए हैं. ऐसे में जो उसे खरीदेगा वो उसकी वर्जिनिटी का इस्तेमाल कर पाएगा. लड़की ने खुद अपनी प्राइस लोगों को बताई. लड़की ने अपना दाम एक लाख रुपए रखा है. बताया जा रहा है कि लड़की गरीब फैमिली स है और अचानक ही उसकी फैमिली को इतने पैसों की जरुरत पड़ गई. ऐसे में लड़की के पास इसके अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा था. वीडियो में लड़की को बोलते सुना गया कि वो वर्जिन है. ऐसे में वो अपनी वर्जिनटी एक लाख में बेच रही है. उसके परिवार में कुछ समस्याएं आ गई है. ऐसे में उम्मीद करती हूं कि कोई मुझे मौका देगा.

वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया. इसके साथ ही दो तरह के कमेंट्स आने लगे. एक ने बेचारी के साथ सहानुभूति जताई. उन्होंने समझा कि लड़की के सामने कैसी मज़बूरी आई होगी कि वो अपनी वर्जिनिटी बेचने को मजबूर हुई. लेकिन कुछ ने इसे पैसे कमाने का शॉर्टकट बताया. उन्होंने कहा कि खुद की वर्जिनिटी बेचने से अच्छा वो कोई काम कर लेती. अभी तक साफ़ नहीं है कि क्या किसी ने लड़की की वर्जिनिटी खरीदी या नहीं?

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button