टेक-गैजेट

कीमत 17,999 रु., 5000 mAh बैटरी के साथ लेनोवो का ये स्मार्टफोन लॉन्च

गैजेट डेस्क।लेनोवो का Vibe P1 टर्बो एडिशन स्मार्टफोन अब ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि लेनोवो जल्द ही इस हैंडसेट को इंडिया में ऑफिशियली लॉन्च कर सकती है।क्या है स्मार्टफोन की खासियत और इसकी कीमत…
– मुंबई के एक फेमस रिटेलर के मुताबिक, Vibe P1 स्मार्टफोन इंडिया में 17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
– इस हैंडसेट की सबसे खास बात इसमें मौजूद 5000 mAh पावर की बैटरी है।
– ये 3G पर 600 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 44 घंटों का टॉकटाइम देती है।
– ये सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट मिलेगा।
– लेनेवो Vibe P1 टर्बो इंडोनेशिया में 3,999,000 इंडोनेशियन रुपए (करीब 20,000 रुपए) में लॉन्च हुआ था।
लेनोवो Vibe P1 टर्बो के फीचर्स- 
> डिस्प्ले- 5.5 inches, IPS capacitive touchscreen (1080 x 1920 pixels)
> प्रोसेसर- Qualcomm MSM8939 Snapdragon 615, Octa core
> रैम- 3GB
> मेमोरी- 32 GB
> कैमरा- 13/5 MP
> बैटरी- 5000 mAh
4G LTE सपोर्ट करने वाला लेनोवो का ये हैंडसेट एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप कर काम करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगर 615 चिपसेट है। यह हैंडसेट 3GB रैम और ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है जो 1.5 GHz की स्पीड पर काम करता है। इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, डुअल LED फ्लैश जैसे कैमरा फीचर्स मौजूद हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button