शिक्षा - रोज़गार

किस साइज के जूते पहनने वाले मर्द धोखेबाज

प्यार का रिश्ता विश्वास और भरोसे पर टिका होता है. इसमें अगर किसी एक के मन में भी धोखा देने का ख्याल आता है, तो रिश्ते का टिकना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, ये पता कर पाना मुश्किल होता है कि किसके मन में धोखे का ख्याल आ रहा है. लेकिन अब नए शोध में इसे लेकर लोगों की मदद करने की कोशिश की गई है. इस नए शोध में ये सामने आया है कि किस साइज के जूते पहनने वाले लोग ज्यादा धोखेबाज होते हैं.

इस स्टडी को यूके के मशहूर डेटिंग वेबसाइट एलिसित एनकाउंटर्स द्वारा किया गया था. इसमें सामने आया कि बड़े पैरों वाले मर्दों द्वारा अपनी पार्टनर को धोखा देने के चान्सेस सबसे ज्यादा होते हैं. अगर मर्द का पैर छोटा है तो वो अपनी पार्टनर के प्रति ज्यादा वफादार रहते हैं. इस स्टडी में करीब दो हजार मर्दों किया गया था. इनके पैरों के साइज के आधार पर एक्सपर्ट्स इस निष्कर्ष पर आए कि जिन मर्दों के पैरों का साइज 10 या उससे ऊपर था वो काफी आसानी से अपने पार्टनर को धोखा दे देते हैं. वहीं 7 या इससे नीचे साइज का जूता पहनने वाले अपने पार्टनर के प्रति ज्यादा वफादार रहते हैं.

इस स्टडी में वेबसाइट ने दो हजार ऐसे मर्दों को शामिल किया जिनका शादी के बाहर अफेयर था. इसमें ये सामने आया कि 11 साइज का जूता पहनने वाले 29 प्रतिशत मर्दों ने अपनी पार्टनर को धोखा दिया. वहीं 10 नंबर का जूता पहनने वाले 25 प्रतिशत मर्द धोखेबाज निकले. वहीं 12 नंबर वाले 22 जबकि 13 नंबर के जूते पहनने वाले 21 प्रतिशत मर्दों में धोखा देने के मामले देखे गए. वेबसाइट की प्रवक्ता जेसिका लेओनी ने बताया कि बड़े पैरों वाले मर्दों के धोखेबाज होने की ख़ास वजह है.

जेसिका ने बताया कि जिस मर्द के पैर 10 से ऊपर थे, वो ज्यादा लंबे थे. हाइट ज्यादा होने की वजह से उन्हें ज्यादा अटेंशन मिलती है. इस वजह से वो ज्यादा महिलाओं के संपर्क में आते हैं. आजतक लोग ऐसा मानते थे. लेकिन अब रिसर्च ने इस बात को प्रमाणित भी कर दिया है. हालांकि, रिसर्च के रिजल्ट सामने आने के बाद इसपर बहस छिड़ गई. कई मर्द जिनके पैरों का साइज 10 के ऊपर है, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी अपने पार्टनर को धोखा नहीं दिया है. कई ने कमेंट किया कि धोखे का पैर के साइज से नहीं, इंसान के नियत से संबंध होता है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button